नया सवेरा नेटवर्कवाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरूवार को विकास खंड चिरईगांव, सेवापुरी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ-साथ समस्त सचिव की मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, 15 वें वित्त, राज्य वित्त की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में विकास खंड चिरईगांव के पंचायत सचिव शैलेंद्र सोनकर, शिवम शंकर सोनकर एवं विकास खंड सेवापुरी के अंकित चौबे, अशोक कुमार की निर्माण कार्य व व्यय की खराब प्रगति होने के कारण वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए।
 |
Advt. |
 |
Advt.
|
 |
विज्ञापन
|