हिमाचल में सड़क हादसे में चंबा के तीन लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल उदयपुर में जाहलमां के पास संसारी-किलाड़-तिंदी तांदी (SKTT) मार्ग पर हुये सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंका चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर बाद जाहलमां के पास एसकेटीटी मार्ग पर एक टाटा सफारी (क्रमांक एचपी 45ए 0202) सड़क से नीचे गिर गयी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरएच केलांग लाया गया है। मृतकों की पहचान राकेश कुमार (45), चंद्रो देवी (25) और मोहित (42) के रूप में हुयी, ये सभी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पांगी तहसील के धरवास गांव के निवासी थे। हादसे का कारण वाहन का तेज गति होना बताया गया है। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिये हैं।