BREAKING

जय श्री राम के उद्घोषक से भक्तिमय हुई मुंबई की धरती | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • मानस परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रेमसागर 

जय प्रकाश तिवारी

मुंबई। रामचरित मानस मंडलों की राष्ट्रीय संस्था मानस परिवार सेवा ट्रस्ट के दिव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम में रामायण धारावाहिक से जगत को राम मय करने वाले श्री प्रेमसागर के सम्मलित होने से रामभक्तो का उत्साह चरम पर पहुंच गया, हजारों रामभक्त चरण स्पर्श कर खुद को धन्य मान रहे थे श्री सागर ने मानस परिवार की दिल खोल सराहना की उक्त अवसर पर संस्था के वेबसाइट का विमोचन किया.

श्री सागर ने अपने संबोधन में अपनी आगामी धारावाहिक कागभुशुंडि कृत रामायण की प्रथम सार्वजनिक घोषणा की जो रामनवमी पर उपलब्ध होगी और वहीं पर भजन गायक राकेश कुमार तिवारी बबलू ने अपनी टीम के साथ भक्ति गानों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों मानस मंडल के साथ सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि संमलित हुए, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोदकुमार हंसराज पाण्डेय ने बताया कि अप्रैल 2023में अयोध्या में विशाल रामचरित मानस पाठ किया गया था.

उसी तरह आगामी 22 जनवरी को सम्पूर्ण मुंबई को हर मंदिर, हर मोहल्ला में अखंड रामायण, रामधुनि, सुंदरकांड से राममय करना है, प्रमोद पाण्डेय ने अपने संबोधन में सभी दानदाता, मिडिया और संस्था के कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कृपाशंकर मिश्र, रविंद्रप्रसाद पांडेय,जयप्रकाश प्रजापति, डॉक्टर सिंह, शिवकुमार सिंह, सुरेंद्र तिवारी,श्यामशंकर मिश्रा,,सूर्यकुमार तिवारी, पवन प्रजापति, सुभम मिश्रा, दीपक तिवारी, योगेश पाठक, सुनील तिवारी, वेंकेटेश मिश्रा, आनन्द शुक्ला, राजकुमार मिश्रा ने अथक परिश्रम किया है.





*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें