नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। श्री धारकुंडी स्वामी (सच्चिदानंद महाराज) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्री परमहंस आश्रम, रहाटोली, बदलापुर पश्चिम में 28 दिसंबर से लेकर एक जनवरी 2024 तक पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आश्रम के प्रमुख जगदीश बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बालभोग, दोपहर एक बजे से 2:30 बजे तक तथा रात 8 बजे से 10 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा। पांच दिवसीय महोत्सव में सुबह एवं शाम 5 बजे आरती के साथ स्वामी जी का दर्शन लाभ भी मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ