ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच श्रमिकों के शव बरामद | #NayaSaveraNetwork

nayasabera

नया सवेरा नेटवर्क

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के रूड़की में मंगलवार को एक ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से वहां काम कर रहे कई श्रमिक दब गए और अब तक पांच शव बरामद किये गये हैं जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रुड़की क्षेत्र के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे में पकाने के लिए श्रमिक चिमनी में ईंट भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से दीवार भरभराकर गिर गई और पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ