सिलवासा में 'श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ" कलश यात्रा के साथ प्रारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिलवासा। राधेश्याम सेवा समिति, सिलवासा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। श्री रेजिडेंसी, भुरकुड फलिया, सिलवासा में आयोजित यह भागवत कथा 2 दिसंबर तक चलेगी जहां प्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ पं. गणेशानंद शास्त्री के श्री मुख से उधृत श्रीमद् भागवत कथा का लोग श्रवण कर सकेंगे।आयोजन के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा और श्रीमद् भागवत कथा पोथी पूजन के बाद यह ज्ञान यज्ञ आरंभ हुआ। आयोजन में भारी संख्या में नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। आयोजन की सफलता के लिए जगदीश पांडे 'बबलू', रत्नेश मिश्रा, सुनील दुबे, नरेंद्र मौर्य, जे.पी. मिश्रा, योगेश दिशले विनोद सिंह और सुरेंद्र राय विशेष परिश्रम कर रहे हैं।