या सवेरा नेटवर्कजम्मू। सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजौरी के बहरोटे गांव में विशेष अभियान समूह, पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान मौके से दो पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल, 30 राउंड गोला बारूद, दो हथगोले, एक रेनकोट, एक पिस्तौल की थैली, दवा, कटर और कपड़े बरामद किए गए।” सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
 |
AD
|
 |
Advt. |
 |
Advt.
|