नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया वाराणसी दौरे में उनसे संवाद कर सुर्खियों में आयीं ‘‘लखपति दीदी’’ के नाम से मशहूर चंदा देवी का कहना है कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा ने सरकारी योजनाओं का उपयोग करने वाली साथी बहनों के उत्थान के लिए काम करने के उनके संकल्प को और मजबूत किया है। सरकारी योजनाओं से परिवार की जीवन शैली और किस्मत बदलने वाली मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के रामपुर गांव की निवासी 35 वर्षीय चंदा देवी के आत्मविश्वास और उनके धारा प्रवाह भाषण की शैली की प्रधानमंत्री ने सराहना की थी। चंदा देवी ने तब लोगों का और ज्यादा ध्यान आकर्षित किया जब मोदी ने उनसे पूछा कि ‘आप इतना बढ़िया भाषण दे रही हो, क्या चुनाव लड़ोगी?’।
0 टिप्पणियाँ