प्रयागराज: राजरूपपुर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राजरूपपुर में बाइक सवार तीन नकाबपोश चोरों ने एक घर में वारदात की। ताला तोड़कर घर में घुसे चोर लाखों कीमत के गहने चोरी कर फरार हो गए। उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज करके फुटेज से चोरों की पहचान करने में लगी है। बाइक नंबर से उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
राजरूपपुर निवासी ऊषा देवी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ फतेहपुर गईं थीं। 24 दिसंबर की रात डेढ़ बजे उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात की। उनकी बड़ी बेटी अर्चना का सोने का हार, चार जोड़ी टॉप्स, माथे की बेंदी, आठ अंगूठियां, मंगलसूत्र, सोने की चूड़ियां, नथनी और चांदी के गहने, छोटी बेटी नम्रता के गहनों में सोने की चेन, अंगूठियां, बाली और उनके गहनों में चेन, झुमका, दो अंगूठियां सहित 35 हजार रुपये भी चोर उठा ले गए। पड़ोसी के घर में लगे कैमरे में नकाबपोश तीनों चोर नजर आए हैं।