प्रतियोगिता से बच्चों ने बढ़ाई पुस्तक मेले की रौनक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित पुस्तक मेले में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि 300 बच्चों ने चित्रकला के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा से चित्र बनाने की छूट थी। बच्चों ने प्रभु श्रीराम, हनुमान, मंदिर, मस्जिद, नदी, नाला, वृक्ष और पक्षियों के चित्र बनाए। साथ ही सांस्कृतिक मंच से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रतियोगिता हुई।
ग्रुप ए वर्ग में 7 वर्ष से लेकर 10 वर्ष, ग्रुप बी में 11 से 14 और ग्रुप सी में 15 से लेकर 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने शिक्षा, पर्यावरण प्रदूषण, विज्ञान की उपलब्धियां और स्वच्छ भारत आदि विषयों पर अपना-अपना पक्ष रखा। कुछ बच्चों ने गीत भी गाए। बेतहर भाषण देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेला का समापन 31 दिसम्बर को होगा। इस मौके पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम, सिविल लाइंस व्यापार मंडल, रक्त संकल्प का इस प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा।