नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रदेश को 601 नए आयुर्वेद चिकित्साधिकारी मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी के (आयुर्वेद) के 611 पदों पर हुई सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी उपलब्ध न पाने के कारण अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के 10 पर खाली रह गए हैं।
आयोग के संयुक्त सचिव वीके सिंह की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार चिकित्साधिकारी के 611 पदों पर सीधी भर्ती पर के लिए साक्षात्कार 20, 21, 22, 26, व 28 जून तथा 3, 4, 5, 10, 11, 12, 17, 18, 19 जुलाई 2023 को हुआ था। इंटरव्यू में 934 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 874 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए। साक्षात्कार के बाद आयोग ने 601 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए सफल घोषित किया है। चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ