प्रयागराज: साइकिल प्रतियोगिता को प्रो. अर्चना ने दिखाई हरी झंडी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- साइकिल रेस में स्वराज, सोनिया, प्रो. जेएन त्रिपाठी व डॉ. सरोज अव्वल
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स मीट की शुरूआत शुक्रवार को हुई। साइकिल प्रतियोगिता को प्रो. अर्चना चहल ने हरी झंडी दिखाई। छात्रों ने 10 किलोमीटर और शिक्षकों पांच किलोमीटर की दूरी तय की। बालक वर्ग में स्वराज यादव को प्रथम, विजयसेन सिंह को द्वितीय और आकर्षण यदुवंशी को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में सोनिया पहला, स्मृति सिंह दूसरे और अनन्या पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष शिक्षक वर्ग प्रो. जेएन त्रिपाठी प्रथम, डॉ. विवेक द्विवेदी को द्वितीय और प्रो.धनंजय यादव को तृतीय स्थान मिला। महिला शिक्षक वर्ग डॉ. सरोज यादव प्रथम, डॉ. शीलू दूसरे और डॉ. अर्चना तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह, बॉक्सिंग कोच उमेश गुप्ता, वॉलीबाल कोच आशीष कुमार, बैडमिंटन कोच प्रदीप तिवारी, वरिष्ठ सहायक केपी सिंह आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |