प्रयागराज: यूपी स्टेट शतरंज में आरोही चैंपियन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। स्थानीय खिलाड़ी आरोही यादव ने यूपी स्टेट अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है। हापुड़ में हुई इस प्रतियोगिता में आरोही ने कानपुर की रिद्धिमा शुक्ला पर विजय पाई। प्रयागराज की ही अर्चिता अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला।
जिला शतरंज संघ के सचिव एनडी सिंह के अनुसार बालक वर्ग में प्रयागराज के अर्णव अग्रवाल को दूसरा, प्रबल पांडेय को छठा और मो. हसनैन सिद्दीकी को सातवां स्थान मिला। सह सचिव गौरव गर्ग के मुताबिक आरोही ने अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की अर्हता हासिल कर ली है। ट्रांसपोर्ट नगर के शैलेश यादव एवं सुषमा कुमारी की बेटी आरोही केंद्रीय विद्यालय बमरौली में कक्षा नौ की छात्रा हैं। फिलहाल वह स्कूल गेम्स फेडरेशन की ओर से तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।