प्रयागराज: मंत्री नंदी ने मीरापुर में संकल्प यात्रा का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मीरापुर सब्जी मंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं।
आज भारत के कोने-कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से गांवों, कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यह यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत 10वें नम्बर से उठ कर दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत वाला देश बना है। वर्तमान में 3.75 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ कर अगले कुछ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर पार कर दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगी। इस अवसर पर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, अनिल केसरवानी झल्लर, ज्ञानेश्वर शुक्ल, नरेश कुंद्रा, रणविजय सिंह, किशोरी लाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |