लखनऊ: श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व सदर में निकली कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। श्रीमद्भागवत कथा से पहले रविवार को सदर के हाता रामदास में महिलाओं ने भक्तिभाव के साथ कलश यात्रा निकाली। पीले परिधान धारण किए श्रद्धालु महिलाएं सर पर मंगल कलश रखकर जयकारे लगाते हुए निकलीं। कलश यात्रा के दौरान भक्त आनंद में नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा सदर के विभिन्न मोहल्लों से होकर कथा स्थल पर पहुंची।
श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य संयोजक राजेन्द्र कुमार पांडे गुरुजी ने बताया कि 18 से 24 दिसम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 3.30 से शाम 7.30 बजे तक होगी। आयोजक मनोज गर्ग ने बताया कि नैमिषारण्य धाम के आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री कथा सुनाएंगे। इस मौके पर मनोज गर्ग, सुमन, मधुर, मिहिर गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।