नीतीश कुमार ने दलाई लामा से की मुलाकात, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ज्ञान भूमि बोधगया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की उत्तर दिशा में नवनिर्मित पीतल के द्वार का उद्घाटन किया। श्री कुमार आज यहां दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान गया के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से सीधा बोधगया स्थित तिब्बती बौद्ध मोनेस्ट्री पहुंचे, वहां पहुंचने के बाद उन्होंने बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। दलाईलामा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की प्रार्थना की। साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में कुछ देर ध्यान भी लगाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर के उत्तरी दिशा में बने नवनिर्मित पीतल के द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लेकर महाबोधि मंदिर सहित बोधगया के परिक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। श्री कुमार के साथ बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी मौजूद थे।


