नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करने की दिशा में हमेशा आगे रहने वाले गोरेगांव पूर्व के शिखर परिवार ने हाल ही में मृत माली प्यारेलाल के परिजनों को 1,51,000 रुपए की आर्थिक मदद की। मृत माली की पत्नी और उनके लड़के को चेक और कुछ जरूरी सामान सौंपा । इस अवसर पर शिखर परिवार के चेयरमैन डॉ अनील काशी मुरारका , सेक्रेटरी एसपी गर्ग ,कमेटी सदस्य क़ैज़र कोतवाल और मृत माली के भाई विजय उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ