जौनपुर: पुलिस व पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जवाबी फायरिंग में तस्कर को लगी गोली, एक फ़रार
पोटरिया गभिरन मार्ग पर पुलिस से हुआ आमना सामना
खेतासराय जौनपुर। मंगलवार की देर रात को पशुतस्कर और पुलिस के बीच खुटहन के पोटारिया गाभिरन मार्ग पर मुठभेड़ हो गयी। जवाबी कार्यवाही में एक अंतर्जनपदीय बदमाश को गोली लग गई। घायल अवस्था मे उसे पीएचसी खुटहन में जरूरी उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। एक अन्य तस्कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकला। तलाशी में उनके पास से प्रयुक्त असलहा, एक कारतूस के साथ मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। सीओ शाहगंज शुभम कुमार तोदी ने बताया कि सर्किल की खेतासराय और खुटहन पुलिस पोटारिया मोड़ पर मंगलवार की रात्रि लगभग बारह बजे संदिग्धों की तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान बदमाशो के आने की इनपुट मिला । एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर ही बदमाश ने फ़ायर झोंक दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर गोली लगने से वह ज़मीन पर गिर पड़ा। उसकी पहचान मो आजम उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मन्नान ग्राम पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फ़ायदा उठाकर खिसक लिया। शिकंजा में आया पशुतस्कर पर प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता और खुटहन थाने एनडीपीएस एक्ट में में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस आरोपित बदमाश पर अभियोग दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही में जुट गई। पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शामिल थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद कुमार सिंह, एसओ चन्दन रॉय खेतासराय, उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव, शकील अहमद, हेड कांस्टेबल सन्तोष यादव, अजय प्रसाद गौड़, कांस्टेबल विनोद प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार समेत दोनों थाने के पुलिस कर्मी शामिल रहे।
![]() |
Advt. |