जौनपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बाबू पुरावा बड़ागांव के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरु ष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी पारस बिंद (40) पुत्र राम प्रसाद मंगलवार की देर रात करीब एक बजे अपनी बाइक से शाहगंज से घर वापस जा रहा था। बाबू पुरवा बड़ागांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।