जौनपुर: निर्माणाधीन भवन में मिला अज्ञात युवक का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के जेसीज चौक स्थित एक व्यापारी के निर्माणाधीन भवन के अंडरग्राउंड से बुधवार को अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। उक्त चौक के समीप व्यापारी सुजीत जायसवाल के भवन निर्माण का काम चल रहा था। जो कुछ दिन से बंद है। जिसमें बुधवार की दोपहर उक्त भवन के भीतर पड़ोसी की निगाह पड़ी जहां एक युवक को मरणासन्न अवस्था में देख उसने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मंगलवार की रात शराब के नशे में चौराहे पर घूमता देखा गया। शंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में मकान के प्रथम तल पर गया जहां से नीचे अंडरग्राउंड में गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसकी जेब से मिली डायरी पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान में जुटी है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |