नया सवेरा नेटवर्क
हनुमान घाट में हॉलमार्क की नकली मुहरे बरामद,जांच जारी
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा स्वर्ण व्यवसायिों के यहां जबरदस्त छापेमारी की गई। इस दौरान मिलावटी सोना व हालमार्का की नकली मुहर बरामद करते हुए सोने का कैरेट चेक करने वाली मशीन समेत सब कुछ सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई से स्वर्ण व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया हलांकि कई ऐसे व्यापारी भागने में भी सफल हो गये जो इस तरह के कारोबार में बड़े पैमाने पर लिप्त हैं। टीम पहुंची तो उनकी दुकानों पर ताला लगा हुआ था। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि स्वर्ण व्यवसाईयों की सबसे बड़ी मंडी हनुमान घाट में 14 से 15 कैरेट के स्वर्ण आभूषण को 18 एवं 22 कैरेट की नकली हॉलमार्क मुहर लगा कर ग्राहको की ठगी करने का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है। थोक कारोबारी ग्रामीण क्षेत्र के स्वर्ण फुटकर व्यवसायियों के जरिए अपना माल खपा रहे है। बुधवार को भारतीय मानक व्यूरो की टीम महिला एवं पुरूष पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए पहुंची। जिसमें नकली मुहर लगाने वाली मशीन तथा बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण जिसपर नकली मुहर लगी थी तथा सोने की मात्रा बताने वाली मशीन सीज किया गया है। नकली गिरी का खेल करने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई इस सन्दर्भ में छापामारी टीम द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सका है।
0 टिप्पणियाँ