जौनपुर: निपुण लक्ष्य के लिए शिक्षकों की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के सरायदेवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे 5 पॉइंट टूल किट, शिक्षक छात्र आत्मीय संबंध तथा टीएलएम प्रदशर््ान किया गया। नोडल संकुल रामपुरखुर्द नित्यानंद तिवारी ने प्रेरणा गीत के साथ बैठक की शुरु आत किया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल नवीन सिंह ने 5 पॉइंट टूल किट पर चर्चा किया। इसी क्रम में न्याय पंचायत रामपुरचौथार के अलापुर हवेली में भी शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। जिसमें नोडल संकुल प्रभात कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित लोगों को ई एलपीएस, तथा एफ एल एन प्रशिक्षण के संदर्भ में बताते हुए शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग बखूबी किया गया एवं टीएलएम द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर को सुधारने पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर प्रकाशचंद्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, यादवेंद्र यादव,चंद्रेश, संजय कुमार, रामबाबू सिंह समेत अन्य शिक्षक व संकुल मौजूद रहे।