जौनपुर: किसानों ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी गईं तो होगा धरना प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को दिए गए पत्रक के माध्यम से अल्टीमेटम दिया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर संबंधित मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो किसान टोल प्लाजा बलरामगंज पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पुलिस आयुक्त वाराणसी अशोक मुथा जैन को किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में दिए गए पत्रक में मांग की गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का अतिशीघ्र मुआवजा दिया जाय। जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता व सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक टोल टैक्स की वसूली न कि जाय। सड़क निर्माण नहीं होने से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने का प्रभावी उपाय किया जाय। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुघर्टनाओं में मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाय सहित अन्य मांगे की गई है। किसानों ने पत्रक को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व सांसद बीपी सरोज को भी अवगत कराया है। किसानों ने पत्रक में कहा है कि यदि अतिशीघ्र मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो किसान टोल प्लाजा बलरामगंज पर धरना प्रदशर््ान के लिए बाध्य होंगे।