जौनपुर: बाल मेला में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडीएमसी स्कूल में लगी साइंस की प्रदर्शनी
गौराबादशाहपुर जौनपुर। ठॉ.जयकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राजेपुर धर्मापुर स्थित तिलकधारी मेमोरियल कालेज में बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण आर्ट क्राफ्ट व साइंस प्रदशर््ानी रही। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ. राम सूरत मौर्य नगर उपाध्यक्ष भाजपा को विद्यालय संथापक डॉ. (कैप्टन) इन्द्रजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदशर््ानी का अवलोकन कराया। स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदशर््ानी में जीवन को आसान बनाने वाले आधुनिक उपकरणों की झलक प्रस्तुत की। जिसमें ब्लाइंड सेंसिंग स्टिक, क्राउड कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फेंसिंग, मोर्डन होम, आधुनिक कृषी उपकरण, दुर्घटना से बचाने वाली कार, ट्रेन कवच व रोबोट आदि मॉडल प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर डॉ. एसके सिंह, डॉ. मनोज कुमार, इंद्रबहादुर सिंह, प्रभु दयाल श्रीवास्तव, अनिल दुबे, इकराम अंसारी, लल्लन सिंह, अब्दुल हक अंसारी, निशकांत दुबे, अमित कुमार गुप्ता, शशांक सिंह रानू, धर्मेंद्र सेठ, विष्णु सहाय, आशीष चौरसिया, प्रदीप श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, सुनील कनौजिया, शम्मी गुप्ता, सरिता मिंगलानी, आकाश केसरवानी, अजयनाथ जायसवाल, आरिफ अंसारी, अभिषेक अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |