जौनपुर: मिशन माझी फिल्म यूनिट मुंबई के लिए रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली फिल्म मिशन मांझी के प्रोड्यूसर विपुल राय ने बताया कि माझी फिल्म एक हिंदी फिल्म है जिसकी शूटिंग 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक जनपद में चली। जिसमें लगभग 90‡ शूटिंग जौनपुर में की गई। जिसके मुख्य कलाकार हिंदी फिल्म के जाने-माने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मेमो चक्रवर्ती मोनिका शर्मा अनीता राज सनी यादव विवा मलिक चौकिया धाम के आशीष माली बल्लू यादव शुशील यादव स्वराज डायरेक्टर मनोज जे भाटिया राइटर चौकिया धाम के तियरी पारा गांव के जितेंद्र यादव सभी ने जनपद के रमणीय स्थानों को को बड़े ही खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है। फिल्म के कैमरा मैन पंजाब के मीतू इकबाल सिंह हैं। यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज की जायेगी जो कि जून के अंत में करीब एक साथ 400 सिनेमा घर में रिलीज होने का अनुमान है।