जौनपुर: एसडीएम को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य करने से रोका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
समस्याओ का समाधान न होने पर अधिवक्ताओ में आक्रोश
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील में न्यायालयों को लेकर विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं का तेवर उस समय तल्ख हो हो गया। जब अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य विरत रहने के निर्णय की अनदेखी करके उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा न्यायालय में बैठकर मुकदमों की सुनवाई करने लगी। सभी अधिवक्ता लामबंद होकर न्यायालय मे पहुंच कर समस्याओ का समाधान होने तक न्यायिक कार्य न करने की बात करने लगे। जिसपर उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदारों को अपने पास बैठाकर अधिवक्ताओ के समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुना। अधिवक्ताओं का कहना था कि बिना सुने मुकदमों में एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है। न्यायालयों की कई पत्रावलियां गायब हैं। मिल नहीं रही है। प्राइवेट कर्मचारी मुकदमों की फाइलों को अपने घर लेकर चले जा रहे हैं। जिसको लेकर एस डीएम काफी गंभीर हो गयीं। उन्होंने अधिवक्ताओं से दो दिन के अंदर सभी समस्याओ के समाधान करने का आ·ाासन दिया। जिस पर अधिवक्ताओ ने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, उदयराज कन्नौजिया सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |