जौनपुर: दबंगों ने महिला को पीटकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सैदपुर में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक महिला के ऊपर लाठी डंडे से जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बताते चलें कि उक्त गांव निवासी जज्जे मिश्रा ने बताया कि हमारे पड़ोसी से विगत कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। मेरी पत्नी गीता मिश्रा घर पर कुछ कार्य कर रही थी कि उन्हें अकेला देखकर दबंगों ने लाठी डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया सर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गई जिसकी सूचना हमने तत्काल पुलिस को दिया। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि उक्त महिला को काफी चोट लगी थी इसलिए पहले एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल भेजा गया वहां से इलाज करा कर थाने बुलाया गया इसके बाद उससे प्रार्थना पत्र लेकर उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है।