जौनपुर: बाईपास निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्व कर्मियों पर गलत मुआवजा बनाने का आरोप
मीरगंज जौनपुर। मछलीशहर -वाराणसी एनएच 731 बी निर्माण के लिए जंघई मे बन रहे बाईपास का ग्रामीणों ने मुआवजा सही नहीं मिलना बता कर विरोध किया। मौके पर पहंुचे एडीएम ने ग्रामीणों को समझाया। मछलीशहर से वाराणसी तक एनएच 731बी का निर्माण 640 करोड़ के बजट से होना है इसके लिए जंघई मे बाईपास प्रस्तावित है। स्वास्तिक कन्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा बाईपास निर्माण के लिए चिन्हाकन का काम जेसीबी से शुरू किया गया है। जिस पर बभनियांव गाँव के किसान रामसजीवन यादव कमलेश कुमार नन्हकऊ शुक्ला कल्लू सुभाष अभिमन्यु संजय खेदू धोबी वीरेंद्र कुमार सिह धर्मराज अरविंद फोटू यादव तथा सेमरी गाँव के श्याम सुन्दर मुने·ार ने बाईपास निर्माण का यह कह कर विरोध किया कि लोगो का मुआवजा ठीक से नही बनाया गया है। जिसकी जमीन बिलकुल भी।नही गई है।सह खातेदार बता कर। अधिकारी मनमानी कर उसे भी दूसरे का पैसा बांट रहे है जिस किसान की ज्यादा भूमि गयी है उसको कम तथा जिसकी जमीन कम है उसको ज्यादा मुआवजा दिया जा रहा है तथा एक रकबे मे कई लोगो का नाम है। जबकि चौहद्दी से बैनामा लेकर उसी पर काबिज भी है। उसके पैसे का भी बंदर बांट किया जा रहा है। मुआवजा सब को दिया जा रहा है जबकी जमीन एक व्यक्ति की जा रही है। जिसकी जमीन जाय सिर्फ उसे मुआवजा दिया जाय। लोगो ने इस गाँव मे लगे राजस्व कर्मियों पर भी गलत मुआवजा बनाने का आरोप लगाकर काम रोकवा दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर स्वास्तिक कन्ट्रक्शन कम्पनी के अनिल राय एनएच के अवर अभियन्ता ओपी प्रसाद मौके पर पहुच कर राजस्व अधिकारियों को सूचना दी तो मौके पर एडीएम गणेश सिह एसडीएम मछलीशहर राजेश कुमार चौरसिया मौके पर पहुच गये। एडीएम ने ग्रामीणों को समझाया की आप लोग निर्माण होने दें जिसकी जो कमियां है।उसको दूर करा दी जायेगी। तब ग्रामीणों माने। और चिन्हाकन का काम शुरू हुआ। एडीम गणेश सिंह का कहना है की सभी की पत्रावली एसडीएम के यहां भेज ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। एनएच अवर अभियन्ता ओपी प्रसाद का कहना है की बाईपास के साथ साथ सड़क का निर्माण भी अब तेज गति से होगा। वही पहले से जर्जर जंघई से मछलीशहर सड़क को गड्ढा मुक्त करा दिया गया है।
![]() |
Advt. |