जौनपुर: पीएम शहरी आवास योजना का चेयरमैन ने किया भूमि पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं डूडा के परियोजना निदेशक गणेश प्रसाद सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक के अवशेष अनारम्भ आवासांं का भूमि पूजन बीआरपी कालेज के मैदान में तथा बदलापुर पड़ाव पर डूडा द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत देश के शहरी गरीबों को छत देने का कार्य किया जा है। मौके पर मौजूद डूडा विभाग की सीएलटीसी सोनी वर्मा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के संदर्भ में उपस्थित जन समूह को विस्तार से बताया। डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द सिंह ने मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य के कर कमलों द्वारा आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कराया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन के प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य, आरआई दीपक कुमार, घनश्याम, डीपीएम खुशबू, डीसी अजय वर्मा, एडीसी अभिषेक श्रीवास्तव, जेई आशुतोष कुमार, नवनीत, बृजनन्दन स्वरूप, संदीप चौधरी सहित नपाप जौनपुर एवं डूडा के तमाम स्टाफ एवं स्थानीयजन मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |