जौनपुर: अंडरपास के लिए रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सीआरएस को सौंपा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के छभवा, परासिन, मदरहां और खैरु द्दीनपुर के ग्रामीण रेलवे लाइन को पार करने का रास्ता नहीं होने के चलते परेशान हैं। ग्रामीणों ने उनकी सुविधा के लिए रेल मंत्रालय से रेलवे लाइन के नीचे अंडर पास बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने इसके लिए रेलमंत्री अ·िानी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन विभाग के सीआरएस को सौंपा। छभवा गांव निवासी हर्षवर्धन सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह रिंकू ने बताया कि उनके गांव वालों को रेल लाइन पार करने की सुविधा नहीं है, जिसके चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि खेती से संबंधित कार्यों के लिए लोग 10 किलोमीटर का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इस संबंध में कई बार रेलवे प्रशासन और अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस वजह से ग्रामीणों ने अपनी समस्या रेलमंत्री अ·िानी वैष्णव तक पहुंचाने का निर्णय लिया। रेलमंत्री को समस्या से संबंधित ज्ञापन भेजा गया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रेलवे लाइन पर अंडरपास बनवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद सिंह, उमेश सिंह, दिनेश यादव, नन्हकौ बनवासी, सुभम सिंह, प्रदीप सिंह, डबलू सिंह, सोनू सिंह, राहुल यादव, संतोष सिंह, अमरनाथ यादव, जियालाल गौतम, शिवचन्द यादव, सतीष तिवारी आदि ग्रामवासी मौजद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |