जौनपुर: बदमाशों ने वृद्ध समेत दो को पीटकर किया मरणासन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पश्चिम और चिरैया मोड़ पर चोरी में नाकाम हुए पिकअप वाहन सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने वृद्ध समेत दो लोगों को लोहे की राड से मारकर मरणासन्न कर दिया। दोनों घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना रविवार की भोर तीन बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन पर सवार होकर पहुंचे चार की संख्या में बदमाशों ने ताखा पश्चिम चौक स्थित रमाशंकर के पान की गुमटी तोड़ने का प्रयास किया। खटपट की आवाज सुनकर पड़ोसी शफीक अहमद जाग गए। जो मौके पर पहुंचकर बदमाशों का विरोध करने लगे। जिसपर बदमाशों ने उन्हें लोहे की राड से मार पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देख बदमाश वहां से भागकर चिरैया मोड़ पहुंचे। जहां किराने की दुकान का ताला तोड़ने के दौरान पड़ोसी परशुराम अग्रहरि पुत्र राम लखन पहुंच गए। बदमाशों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटकर मरणासन्न कर दिया। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरु ष अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर वाहन और बदमाशों की तलाश में जुटी है।
![]() |
Advt. |