जौनपुर: कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी की प्रतिनिधि के रूप में मनोज द्विवेदी व्यास तथा विशिष्ट अतिथि परमराम श्रृंगार शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामचंद्र शुक्ल ने की। इस अवसर पर विशिष्ट क्षेत्रों में उपलब्ध प्रतिष्ठित महान व्यक्तित्वों को अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन उन्नाव से आये डॉक्टर मान सिंह ने किया जिन्होंने श्री स्वामी कृष्णानंद के चरणों में अपने शब्द पुष्प रखते हुए कहा-''जात-पात के भेद पर किया करारा वार,श्री श्री 108 से तभी हुआ सत्कार सुन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आभार केदारनाथ पांडे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निरज तिवारी ने किया।