जौनपुर: महिलाओं ने एसडीएम को पत्रक सौंप लगाई न्याय की गुहार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तीन लोगों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की जतायी आशंका
केराकत जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हईपुर की बनवासी महिलाओं ने थानागद्दी पुलिस चौकी पर दबंगों के इशारे पर तीन बनवासियों को फर्जी मुकदमों में फंसाने के लिये दो दिन से केराकत थाने पर अकारण बैठाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदशर््ान कर एक पत्रक देकर न्याय करने की गुहार लगायी। कन्हईपुर गांव निवासिनी शशिकला देवी, सुमित्रा देवी,ममता देवी लालमती, शीला देवी,मालती देवी, संगीता देवी, किसमत्ती,मुन्नी देवी, अनीता देवी, बेबी,खरपत्त्ती, चंपा, संतरा देवी ,राम पत्ति देवी व फूलमत्ती देवी ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर एस डो एम को सम्बोधित एक प्रार्थनापत्र मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार हुसैन अहमद को दिया। बनवासी महिलाओं ने थानागद्दी पुलिस चौकी पर आरोप लगाया है कि दबंगों के इशारे पर तीन बनवासियों शिवधारी बनवासी,त्रिपुरारी बनवासी व प्रदुम्न बनवासी को गुरु वार को थानागद्दी पुलिस गुरु वार को सुबह ही बुलाकर केराकत थाने में ले जाकर बैठा दिया है। पुलिस किसी फर्जी मुकदमों में फंसाकर तीनों बेगुनाहो की जिंदगी बर्बाद कर देगी।