जौनपुर: प्राथमिकता पर वादों का निस्तारण करें सुनिश्चित: हेमंत राव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्व परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक
जौनपुर। राजस्व परिषद अध्यक्षत हेमंत राव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ राजस्व के संबंध में बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार प्राथमिकता पर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और समय से आदेश को पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने वादों के निस्तारण पर अधिक जोर दिया जाए। उपजिलाधिकारी मछलीशहर एवं तहसीलदार मछलीशहर के स्तर पर पुराने वाद अधिक लंबित पाए गए जिस पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तेजी से मुकदमों का निस्तारण किया जा रहा है जल्द से जल्द लंबित मामलों को निस्तारित करा दिया जाएगा। अध्यक्ष द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक सभी वरासत के मामलों को निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 24 के लंबित मामलों को भी जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षअयबर चौहान को निर्देशित किया कि पुराने पट्टे के प्रकरणों में मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण उपस्थित रहे।