जौनपुर: डीएम ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर दिया बल
मुफ्तीगंज जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन क्षेत्र के स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम रसूलपुर ओझनियाँ, हनुआडीह, रामपुर, देवकली,अहन में बने बूथों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या अधिक रहने का निर्देश दिया। डीएम अनुज झा ने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि कोई बूथ ऐसा न हो जिसमें महिलाओं का फार्म कम जमा हो महिलाओं का फार्म ज्यादा से ज़्यादा जमा होना चाहिये। रसूलपुर ओझनियाँ प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने निरीक्षण के दौरान स्थान देखा और एक आंगनवाड़ी कार्यालय खोलने का निर्देश दिया। बच्चों से मिड डे मील के बारे में पूछकर खुश रहे और पंचायत मित्र स्वाति राय से भी पूछताछ व साफ सफ़ाई देखकर खुश रहे। डीएम अनुज झा ने कहा कि शनिवार को अंतिम दिन है आज ही मतदाता सूची को दुरु स्त व सही कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम नेहा मिश्रा, नायब तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा केराकत व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।