जौनपुर: ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों पर लगी रोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक ही लाभार्थी को तीन शौचालय का लाभ देने का आरोप
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बारा गांव में एक ही लाभार्थी को दो तीन शौचालय देने, पति पत्नी दोनों को शौचालय देने, सरकारी/सेवानिवृत्त कर्मचारी को शौचालय देने के मामले में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्रवाई कर दी। गांव के ही अवधेश मौर्य ने इस बाबत लिखित शिकायत की थी जिसके बाद इसकी जांच कराई गई और आरोप सही पाए गए। अंतिम जांच के लिए परियोजना निदेशक को नामित किया गया है। खंड विकास अधिकारी सुजानगंज को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाएं तथा एक सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायत सदस्यों की एक बैठक करके तीन सदस्यीय समिति गठित करें जिससे विकास कार्य प्रभावित न हो। जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सचिव एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करें। दरअसल बारा ग्राम सभा में शिकायतकर्ता अवधेश मौर्य द्वारा शिकायत किया गया था कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक ही लाभार्थी को कई बार शौचालय के नाम पर सरकारी धन का दुरु पयोग किया गया। जब जांच करने टीम पहुंची तो शिकायतकर्ता एवं प्रधान पति के बीच मारपीट भी हुई। ग्राम प्रधान सरिता देवी पत्नी राजेश यादव साधू के ऊपर हुई इस कार्रवाई से ब्लाक में हड़कंप मचा हुआ है। किसी भी योजना का लाभ बिना अधिकारियों के सत्यापन किए लाभार्थी को नही मिल पाता ऐसे में बड़ा सवाल है कि एक लाभार्थी को कई बार, पति पत्नी एवं सरकारी कर्मचारी को योजना का लाभ कैसे दिया गया। अभी तक ग्राम प्रधान एवं सचिव ही कटघरे में नजर आ रहे जबकि अगर जांच की जाए तो अन्य जिम्मेदार भी जद में आयेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई है। सोमवार से आवश्यक कार्य कराकर नियमो का पालन कराया जायेगा।