जौनपुर: दो बूंद हर बार, पोलियों पर जीत रहे बरकरार:डॉ.मदन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लायन्स क्लब मेन द्वारा बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत ऊर्दू बाज़ार में पल्स पोलियो शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु के लगभग 105 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मदन मोहन वर्मा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। डॉ.वर्मा ने कहा कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार। क्योंकि पोलियो-मुक्त होने के बावजूद भारतीय नीति-निर्माताओं द्वारा पोलियो पर इतना ध्यान इसलिये दिया जा रहा है क्योंकि पोलियो वायरस के भारत में वापस आने का खतरा है। प्रमुखतया इसकी आवश्यकता इसलिये है क्योंकि कुछ देशों में अभी भी कही- कही पोलियो वायरस सक्रिय है। यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है। इसलिए सुरक्षा के लिए सभी माता, पिता, अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रु र पिलाये। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, संदीप गुप्ता, ज़ीहशम मुफ्ती, संजय श्रीवास्तव, कविता वर्मा, पूनम जायसवाल, ममता गुप्ता व सपना साहू सहित आगनबाड़ी, सहायिका आशा आदि उपस्थित रहें।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |