जौनपुर: दबंगो ने बच्चों के विवाद में महिलाओं व बच्चों को पीटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के किरतापुर बरना गांव में शुक्रवार की रात को पड़ोस के दबंगों ने बच्चों के हल्के विवाद को लेकर घर मे घुसकर दो महिलाओं तथा दो बच्चों को पीटा।घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।उक्त गांव निवासी छुट्टन के बच्चों से पड़ोसी अमीर के घर के कुछ बच्चों से शुक्रवार की दोपहर को विवाद हो गया था।जिसमे हल्की मारपीट हुई थी।आरोप है रात को अमीर व उसके भाई सलीम व अन्य दो लोग दोपहर की घटना से आक्रोशित होकर छुट्टन के घर मे जाकर उसकी पत्नी शबनम 42 वर्ष,सोना पत्नी रियाज 50 वर्ष,आतिफ पुत्र छुट्टन 10 वर्ष,गुड़यिा सात वर्ष को लाठी डंडे से पीटने लगे।आस पास के लोगों ने बीचबचाव करके उनको छुड़ाया। मारपीट के बाद शबनम बेहोश हो गई। उसके सिर में काफी गम्भीर चोट आयी है।बाकी तीनो को भी चोट आई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया।तहरीर मिंलने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।