जौनपुर: करंट से ट्रक में लगी आग,चालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के कुरांवा गांव में रविवार की सुबह विद्युत के एचटी तार की चपेट में आने से ट्रक समेत चालक बुरी तरह जल गया जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक चालक कलाम निवासी फूलपुर, जिला वाराणसी मुर्गी शाला में चारा पहंुचाने का काम करता था। रविवार की सुबह चारा पहुंचाकर वापस आ रहा था। कुरांवा गांव में बिजली का तार नीचे था जो ट्रक में कहीं स्पर्श कर लिया जिससे बिजली पूरे ट्रक में उतर गई और आग लग गई। जितने में चालक कुछ समझ पाता उतने में आग विकराल हो गई। उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के बचे हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
![]() |
Advt. |