जौनपुर: नूतन कैलाशपति भवन में शांतनु महाराज ने की आरती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह के नूतन भवन में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानप्रकाश सिंह के पैत्रिक आवास गोधना (इलिमपुर) में नूतन कैलाशपति के शुभ गृह प्रवेश में कथावाचक शांतनु महाराज ने उनके आवास के अंदर बने मंदिर में आरती की। इस दौरान उनके मंत्रोच्चार से उनका नूतन कैलाशपति भवन गंुजायमान हो गया। नव निर्मित भवन कैलाशपति के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद ही नहीं अन्य जनपदों और दूर दराज से उनके शुभचिंतकों, मित्रों एवं गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस नव निर्मित कैलाशपति भवन की साज सज्जा का अवलोकन आने वाले आगंतुक करते नजर आये। हलांकि दोपहर से ही इस गृह प्रवेश में आने वाले लोगों का आवागमन शुरू हो गया था लेकिन शाम को इस नूतन कैलाशपति भवन की सजावट देखने लायक थी।
इस मौके पर भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि घर के मंदिर में शांतनु महाराज ने आरती करके पूरे परिवार को जो आशीर्वाद दिया वह हमारे लिए सराहनीय है। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ गणमान्य लोग भी इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने। भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस कार्यक्रम में आने वाले हर किसी की आवभगत करने में तल्लीन दिखे। उनकी टीम आगंतुकों की सेवा में जुटी रही। इस भव्य कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के प्रति उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |