जौनपुर: विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल रहा प्रथम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कामकाजी मॉडल को प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रस्तुत
जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम
जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कमाल किया। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में शानदार प्रदशर््ान करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने चार्जिंग स्टेशन पर आधारित कामकाजी मॉडल को बेहद सुन्दर रूप से प्रस्तुत किया।
छात्र आयुष प्रताप सिंह, गणेश मिश्रा, आयुष यादव, चंचल यादव और दिव्यांश सिंह ने आत्मवि·ाास से कामकाजी मॉडल को प्रस्तुत किया और इस परियोजना के इलेक्ट्रिक कारों के लिए लाभों को हाइलाइट किया। यह स्कूल का एक और कदम है जो छात्रों को विज्ञान में सक्षम करने के लिए प्रेरित कर रहा है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति करने के लिए प्रेरित कर रहा है। माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ.अरविंद सिंह ने इस मौके पर कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल का मुख्य लक्ष्य है बच्चों का सर्वांगीण विकास करना। अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के साथ साथ उनक ो खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेेरित किया जाता है। यह सब कार्य शिक्षकों की टीम भावना और प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा के नेतृत्व में संभव हुआ है। आने वाले समय में यह कॉलेज जनपद में एक अलग स्थान बनाने के लिए प्रयत्नशील है।