जौनपुर: विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचेगा भारत:बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विकसित भारत संकल्प यात्रा को सांसद ने किया संबोधित
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा राजापुर नं. 2 मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर लोकसभा के सांसद बीपी सरोज ने आम जनमानस को संबोधित कर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यो एंव जनकल्याणकारी उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जब गरीब आदमी का बिकास होगा,वह समाज के मुख्य धारा से जुड़ेगा,सबको राशन पानी रोजगार,शिक्षा, स्वास्थ्य की मोदी गारंटी मिल रही है और वह दिन दूर नहीं जब भारत बिकसित देशों की श्रेणी में पहुंचेगा लेकिन इसमें सरकार के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। सांसद ने सभी स्टालों पर भ्रमण कर लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओ की जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बिकास खंड के अधिकारी कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। गिरिजेश प्रसाद खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं ने सभी का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |