जौनपुर: गांधी विचार युवा शिविर का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। सरौनी पूरब पट्टी स्थित गौशाला में गांधी विचार आधारित कृषि एवम पशु पालन के प्रयोग को समझने के साथ अहिंसा के रास्ते युवा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वोदय मंडल उप्र के अध्यक्ष राम धीरज, विकास संवाद के रामकुमार विद्यार्थी, धर्मापुर कृषक उत्पादक संघ की संध्या सिंह, प्रशिक्षक जीतेंद कुमार विशेष रु प से उपस्थित रहे। पांच दिवसीय शिविर के पहले दिन सरौनी ग्राम के छात्रों और युवाओं के साथ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जीवन को याद करते हुए संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया। तथा छात्रों को संविधान का पाठ पढ़ाते हुए उसकी महत्ता पर वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर सुभाषिनी मिश्रा,शिक्षक दारा वि·ाकर्मा व अन्य शिक्षक,युवा प्रवीण वर्मा, निहाल गांधी, अंकित सिंह सहित सरस्वती महिला समूह की प्रतिनिधि अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।