लखनऊ: एसजीपीजीआई देश का तीसरे सर्वश्रेष्ठ अस्पताल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे-2023 की रैंकिंग में देश के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में एसजीपीजीआई को तीसरा स्थान मिला है। पहले नम्बर दिल्ली का एम्स है। दूसरे नम्बर पीजीआई चण्डीगढ़ है। सर्वे में मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और पेशेंट केयर में पीजीआई पूरे देश में दूसरे नंबर का हॉस्पिटल है। सर्वे में उपचार गुणवत्ता, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, डॉक्टर योग्यता, अनुसंधान-नवाचार शामिल है। सर्वे में देश के 17 शहरों के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, अस्पताल शामिल किए गए हैं। इनमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई और अन्य शहर शामिल हैं। एसजीपीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन का कहना है कि गर्व की बात है कि प्रदेश में अकेले संस्थान को यह रैंकिंग मिली है।