जौनपुर: साइबर जागरूकता अभियान के तहत लगी चौपाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बताये गए गुर
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उप्र के आदेश पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत बुधवार को सीओ केराकत गौरव शर्मा व प्रभारी थाना केराकत द्वारा पब्लिक इंटर कालेज सिहौली में जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा श्रीगाँधी इण्टर कालेज,समोधपुर में कार्यक्रम किया गया। इसी प्रकार नगर के साइबर थाना के साइबर एक्सपर्ट मुख्य आरक्षी ओपी जायसवाल द्वारा आरडीएम शिया इंटर कालेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्राओं एवं अध्यापकगण को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके बताये गये। कहा कि किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |