जौनपुर: कैंप लगाकर पशुओं का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के भटहर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पशुओ में बाँझपन जैसी बिमारी से निदान के लिए डॉक्टरों की टीम ने कई पशुओ का इलाज किया। जिससे पशु स्वामियों में हर्ष व्याप्त हैं। पश ुचिकित्सकों की टीम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत पटेल, डॉ कमलेश, डॉ भारत भूषण की देख रेख में भटहर में आरोग्य मेला शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों को दुधारू पशुओ की देख रेख व उनके समय से टीकाकरण की बिस्तृत जानकारियां उपस्थित लोगों को दी गयी। वही चिकित्सको के द्वारा 37 बांझपन पशु और 167 बड़े पशु व 212 छोटे पशुओं समेत 460 सामुहिक भेड़ दवापान की सही देखरेख व 140 टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रशांत पटेल ने दुधारू पशुओ को मिनरल मिक्चर एव क्रिमनाशक की उपयोगिता के बारे में विस्तृत से जानकारी भी दिया। इस अवसर पर डॉ.भारत भूषण मिश्रा, अमित शर्मा, हनुमंत पांडेय, विनोद कुमार, राजकुमार सरोज, शर्मिला सरोज, रामसमुझ, विजय सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।