जौनपुर: टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार की शाम एक दिवसीय वीपीडी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक एसएमओ अभिजीत जोश ने हेल्थ वर्कर्स को खसरा, रूबेला, एकाएक लुंज पुंज, गला घोंटू, काली खांसी व नवजात टेटनस के लक्षण पाए जाते है तो हेल्थ वर्कर्स तुरन्त इसकी रिपोर्ट करें और गाँव में अधिक से अधिक चिन्हित करें। पोलियो की तरह इन सभी बीमारियों का देश से उन्मूलन करना है। प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ. रामेशचंद्रा ने डिप्थीरिया मिजिल्स व नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डॉ. मसूद अहमद, डॉ. फिरदौस, डॉ. स्मृति यादव,डॉ. सुदाकर चौहान, डॉ. विवेकानंद कुशवाहा, राम मिलन यादव, अशोक कुमार यादव, अशोक कुशवाहा, मॉनिटर अरु ण कुमार उपाध्याय, सुपरवाइजर सुजीत मौर्या व अवधेश तुवारी आदि लोग उपस्थित रहे।