जौनपुर: साइबर ठगों से रहें सावधान:गौरव सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बैंक में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बदलापुर जौनपुर। बैंक के लिए ग्राहक भगवान के समान होते है। इनके लिये बैंक की तरफ से हर सेवा मुफ्त है ,क्योंकि ग्राहक भगवान स्वरूप होता है। बैक के दरवाजे ग्राहक के लिए सदैव खुले रहते है। उक्त बाते शाखा प्रबंधक गौरव कुमार सिंह ने बैक मे आयोजित ग्राहक गोष्ठी मंे कही। गोष्ठी को संबोधित करते हुए संयुक्त प्रबंधक ने कहा की बैक कभी फोन ग्राहक को नही करता है,धोखे बाजो,ठगों से हमेशा बचे, जागरूक रहे, बैक सीधे आये ओर अपनी बात बताये। बैक हर तरह के लोन बिना बिचौलिये के पास करता है। उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि वे सीधे प्रबन्धक से बात कर अपना काम करायें। गोष्ठी के समापन पर उपस्थित सभी ग्राहको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शक्तिनाथ दुबे, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार यादव, शिशिर कुमार मौर्य सहित बैंक के खाताधारक मौजूद रहे। अंत मे शाखा प्रबंधक गौरव कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।


