जौनपुर: चुनाव का शंखनाद होते ही दावेदार ठोकने लगे ताल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तहसील बार एसोसिएश का चुनाव 6 जनवरी को
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव संचालन समिति ने केराकत तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव की तिथि बुधवार को घोषित कर दिया। चुनाव का शंखनाद होते ही दावेदार अभी से ही ताल ठोकने शुरू कर दिया है। चुनाव संचालन समिति के अमर नाथ यादव, सुरेश राम, अनिल सिंह, उपेन्द्र उपाध्याय एवं रविकांत यादव ने चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि 13 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन ,14 व 15 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्ति, 15 दिसंबर को निस्तारण, 16 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 18 व 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की विक्रय, 20 व 21 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल , 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 23 दिसंबर को वैध पर्चा प्रकाशन तथा 6जनवरी को मतदान होगा। मतदान के बाद मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। बहर हाल चुनाव की तिथि घोषित होते ही अभी से सभी दावेदार मतदाताओ को अपने पाले में करने हेतु गोटी बिछाने शुरु कर दिये हैं।