जौनपुर: सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अनियंत्रित वाहन ने स्कूटी सवार को मारी थी टक्कर
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के निकट शुक्रवार को सड़क पार कर रहे स्कूटी चालक को एक अनियन्त्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे स्कूटी चालक क्षेत्र के पलई का पूरा रामपुर गाँव निवासी 21 वर्षीय लकी दुबे पुत्र सन्तोष दुबे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हे परिजन प्रयागराज के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताते हैं कि लकी दुबे अपनी स्कूटी से मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे। सड़क पार करते समय एक बोलेरो आ गयी जिससे अनियन्त्रित होकर स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे लकी गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजनों ने लकी को प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान घायल लकी की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।